रिकांगपिओ 07 अप्रैल,। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—
किन्नौर जिला के विद्युत उपमण्डल पूह के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि जिले के विद्युत उपमण्डल पूह के अधीन आने वाले 22 के.वी. पूह-काजा फीडर की विघुत लाईनों में रख-रखाव व मुरम्मत कार्य के चलते 09 तथा 10 अप्रैल, 2022 को प्रातः 9 बजे से सांय 5 बजे तक हंगरंग घाटी सहित डूबलिंग, खाब, नमज्ञां, टाशीगंग, शिपकिला व समस्त स्पीति खण्ड में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।