Site icon Hindi &English Breaking News

103 ग्राम चिट्टे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, नूरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

नूरपुर, 3 जून, न्यूज व्यूज पोस्ट।

हिमाचल में नशे के खिलाफ चल रही जंग में नूरपुर पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता मिली है। पंजाब से चिट्टा लेकर आ रहे दो तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। डमटाल इलाके में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर आरोपियों को 103.07 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान यादवेंद्र सिंह निवासी भैणी गुमानपुरा, अमृतसर और मलकियत सिंह निवासी तीर्थ रोड, ढींगरा कॉलोनी, अमृतसर (पंजाब) के रूप में हुई है।

एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि पुलिस टीम ने एक्साइज बैरियर भदरोया के पास नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान एक संदिग्ध गाड़ी (HR 30L-0120) को जांच के लिए रोका गया। तलाशी के दौरान गाड़ी से भारी मात्रा में चिट्टा बरामद हुआ।

पुलिस ने मौके पर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

जांच एजेंसियां यह भी पता लगाने में जुटी हैं कि आरोपी हिमाचल में नशे की कितनी बड़ी खेप पहुंचाने की फिराक में थे और उनके नेटवर्क की जड़ें कहां तक फैली हैं।

Exit mobile version