शिमला, 13 जून (न्यूज व्यूज पोस्ट): राजधानी शिमला के शांत माहौल को शुक्रवार सुबह उस वक्त एक सनसनीखेज वारदात ने झकझोर दिया, जब ढली टनल के पास स्थित एक निजी होटल में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक युवक चंडीगढ़ से शिमला घूमने आया था और उसके साथ ठहरा हुआ उसका चचेरा भाई ही अब हत्या का आरोपी बना है।
बात बढ़ी, और बन गया खूनी संघर्ष
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, होटल के कमरे में दोनों भाइयों के बीच किसी निजी विवाद को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो कुछ ही देर में हिंसक झगड़े में बदल गई। इसी दौरान आरोपी युवक ने होटल में रखी कांच की बोतल तोड़ी और उसी से अपने चचेरे भाई का गला रेत दिया। वारदात इतनी क्रूर थी कि पीड़ित की मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस, आरोपी हिरासत में
घटना की जानकारी मिलते ही ढली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है और हत्या में प्रयुक्त बोतल भी बरामद कर ली गई है।
पुलिस जुटी जांच में, होटल स्टाफ से हो रही पूछताछ
पुलिस टीम अब होटल के CCTV फुटेज खंगाल रही है और होटल कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। साथ ही इस बात की भी तस्दीक की जा रही है कि दोनों के बीच झगड़े की वजह क्या थी और क्या कोई तीसरा व्यक्ति भी घटना में शामिल था।