Site icon Hindi &English Breaking News

🌍 एसएफआई रामपुर ने पर्यावरण दिवस पर दिया हरित संदेश, लगाए 20 पौधे


रामपुर, 5 जून 2025: न्यूज व्यूज पोस्ट,
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) रामपुर इकाई ने रामपुर महाविद्यालय परिसर में एक प्रभावशाली पौधरोपण अभियान चलाकर समाज को पर्यावरण संरक्षण का मजबूत संदेश दिया। इस अभियान के तहत एसएफआई कार्यकर्ताओं ने 20 पौधे लगाए और पिछले वर्ष लगाए गए पौधों की मुरम्मत व देखरेख भी की।

“धरती के लिए अब कार्य करना मजबूरी नहीं, जिम्मेदारी है” – राहुल विद्यार्थी

इस अवसर पर एसएफआई के जिला उपाध्यक्ष राहुल विद्यार्थी ने कहा कि, “प्रकृति को बचाना अब कोई विकल्प नहीं, बल्कि हमारी प्राथमिक आवश्यकता है। विश्व पर्यावरण दिवस हमें याद दिलाता है कि यह धरती केवल हमारी नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों की भी है।”

उन्होंने कहा कि यह दिन केवल एक आयोजन भर नहीं है, बल्कि एक संकल्प है – अपनी पृथ्वी को हरा-भरा और जीवंत बनाए रखने का। हमें यह सोचना होगा कि हम प्रकृति से बहुत कुछ ले रहे हैं, लेकिन बदले में उसे क्या दे रहे हैं।

पर्यावरणीय संकट पर जताई चिंता

राहुल विद्यार्थी ने बढ़ते प्रदूषण, वनों की अंधाधुंध कटाई, जलवायु परिवर्तन और जैव विविधता में आ रही गिरावट पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि मानवीय गतिविधियों के कारण प्रकृति का संतुलन बिगड़ रहा है और यदि हम समय रहते नहीं जागे, तो इसके परिणाम विनाशकारी हो सकते हैं।

एसएफआई चलाएगी बड़ा हरित अभियान

उन्होंने यह भी घोषणा की कि जैसे ही महाविद्यालय नियमित रूप से खुलेंगे, एसएफआई रामपुर इकाई एक बड़े स्तर पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन करेगी, ताकि महाविद्यालय परिसर को और अधिक हरित व स्वच्छ बनाया जा सके।



Exit mobile version