Site icon Hindi &English Breaking News

होस्टल में युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

बिलासपुर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर के होस्टल में युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतक की पहचान चमन लाल (20) पुत्र रघुवीर निवासी मैहल्लां के तौर पर हुई है। पुलिस द्वारा इस मामले को लेकर युवक के परिजनों को भी अवगत करवाया गया है। साथ फॉरेसिंक टीम ने भी साक्ष्य जुटाएं हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। चमन रविवार को ही कॉलेज होस्टल पहुंचा था। बताया जा रहा है कि इस युवक ने होस्टल के कमरे में पंखे के साथ रस्सी से फंदा लगा लिया। इसकी जानकारी होस्टल के ही छात्रों द्वारा कॉलेज प्रशासन को दी गई। वहीं पुलिस को भी सूचित किया गया। सूचना मिलने पर जहां सदर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहीं, डीएसपी हैडक्वार्टर राजकुमार भी मौके पर पहुंचे। इसके अलावा फॉरेसिंक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। छात्र बीसीए फाइनल ईयर का छात्र बताया जा रहा है।

बाइट- राजकुमार, डीएसपी बिलासपुर.

Exit mobile version