निरमंड (एकता काश्यप):हेल्प एज इंडिया द्वारा संचालित ओल्ड एज डे केयर सेंटर निरमंड में आज “विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार रोकथाम जागरूकता दिवस” धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों को उनके साथ आए दिनों होने वाले पारिवारिक एवम् सामाजिक दुर्व्यवहार को लेकर उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किया गया। डे केयर सेंटर निरमंड की प्रभारी अंजू शर्मा व वर्षा शर्मा ने बताया कि इस दौरान तहसील कल्याण अधिकारी निरमंड देवेंद्र कुमार, पुलिस स्टेशन निरमंड के थानाधिकारी कृष्ण चंद सैनी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया निरमंड शाखा के प्रबंधक दीपक कुमार ने इस कार्यक्रम में आए वरिष्ठ नागरिकों,हिम आंचल पेंशनर संघ के तमाम पदाधिकारियों एवं सदस्यों को सरकार द्वारा उनके हितों की रक्षा हेतू बनाए गए विभिन्न कानूनों व इनके सम्मान में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला व उनसे इन सबका भरपूर लाभ उठाने का आवाहन किया।हिम आंचल पेंशनर संघ निरमंड खंड के अध्यक्ष कृष्णा नंद भारद्वाज ने इस आयोजन के लिए हेल्प एज इंडिया द्वारा संचालित ओल्ड एज डे केयर सेंटर निरमंड के संचालकों का आभार व्यक्त किया।
हेल्प एज इंडिया द्वारा निरमण्ड में मनाया”विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार रोकथाम जागरूकता दिवस”।
