Site icon Hindi &English Breaking News

हुनरबाज बाल कलाकार भाविक बने बुशहर के एम्बेसेडर

रामपुर बुशहर । न्यूज व्यूज पोस्ट ____रामपुर बुशहर से संबंध रखने वाले मास्टर भाविक प्रदेश के बाल कलाकारों में एक चर्चित चेहरा बन चुका है l सुरीली गायकी के लिए प्रसिद्ध विलक्षण प्रतिभा के धनी इस बालक ने 10 वर्ष की आयु में ही बुलंदियों को छू लिया हैं l चाहे मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए सम्मान हो या फिर उपायुक्त शिमला द्वारा ” चुनाव आईकन ‘ चुनने की l इस बालक के हर कार्य में कलाकारी की खुशबु देखते ही बनती है l मंजे हुए गायक की छाप के साथ गायकी की तो वैसे य़ह दमदार शुरुआत ही मानी जा सकती है जिसमें इन्होंने अब तक 20 गीत अपनी आवाज में दे कर सभी का मन मोह लिया है l इसी तरह बतौर चुनाव आईकन जो गीत युवा पीढी को जागरुक करने के लिए इन्होंने गाया, उससे भी समाज मे एक सकारात्मक संदेश गया l
सभी तथ्यों को देखते हुए रामपुर के प्रशासनिक एवं उप मंडल अधिकारी सुरिन्दर मोहन ने एक विशिष्ट समारोह के दौरान उपायुक्त शिमला श्री आदित्य नेगी के कर कमलों द्वारा इस बालक को सम्मानित करवाते हुए ‘ बुशहर के एम्बेसेडर ‘ का खिताब दिया तथा भविष्य में इस बालक को हर प्रकार का मंच प्रदान करने का आश्वासन भी दिया l

Exit mobile version