Site icon Hindi &English Breaking News

हि०प्र० विश्वविद्यालय की मेगा एलुमनी मीट में गीता कपूर सम्मानित ।

शिमला। चन्द्रकान्त पाराशर
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय एलुमनी एसोसिएशन की भव्‍य मेगा एलुमनी मीट के दौरान एसजेवीएन की गीता कपूर, निदेशक (कार्मिक),को सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सदस्य एवम भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा उपस्थित थे । इस समारोह की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री, जय राम ठाकुर ने की। कार्यक्रम के दौरान गीता कपूर के साथ विश्वविद्यालय के अन्य प्रतिष्ठित और विख्‍यात पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया। इन प्रतिष्ठित और विख्‍यात पूर्व छात्रों का अभिनंदन इस बात का प्रमाण है कि उन्होंने अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में अपनी पहचान बनाई है तथा विश्वविद्यालय को उन पर गर्व है।
 उल्लेखनीय है कि गीता कपूर ने हि. प्र. विश्‍वविद्यालय बिजनेस स्कूल से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स डिग्री की है। उन्होंने 1986 में पंजाब वायरलेस सिस्टम्स, मोहाली के साथ अपने कैरियर का आरंभ किया और वर्ष 1992 में एसजेवीएन मानव संसाधन टीम में पहली महिला अधिकारी के रूप में शामिल हुईं। उन्हें कोर मानव संसाधन के कार्यों में तीन दशकों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने निगम में कई नीतिगत पहलों का नेतृत्व किया है जो एसजेवीएन की मजबूत मानव संसाधन संस्कृति से प्रदर्शित होता है।
वह एसजेवीएन के निदेशक बोर्ड में पहली पूर्णकालिक महिला निदेशक भी हैं और वर्तमान में, वह एसजेवीएन अरुण-3 डेवलपमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, एसजेवीएन थर्मल प्राइवेट लिमिटेड और एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के निदेशक मंडल में भी हैं। गीता कपूर ने कार्य को अपना जुनून माना है और हमेशा समाज के लिए अधिक से अधि‍क योगदान देने के लिए तत्पर रहती हैं ।
इस मेगा कार्यक्रम में हि प्र विश्वविद्यालय के अन्य पूर्व छात्रों, अधिकारियों और प्रोफेसरों के साथ हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री, गोविंद ठाकुर, शहरी विकास मंत्री, सुरेश भारद्वाज, विख्‍यात अभिनेता, अनुपम खेर, निदेशक, एम्स, नई दिल्ली डा०रणदीप गुलेरिया की उपस्थित रही ।

Exit mobile version