रामपुर बुशहर! न्यूज़ व्यूज पोस्ट —हिल्स क्वींस ननखड़ी एसोसिएशन की बैठक रामपुर महाविद्यालय परिसर में एसोसिएशन अध्यक्ष विक्रांत कायथ की अध्यक्षता में की गई। बैठक में एसोसिएशन के वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाने बारे विचार विमर्श किया गया। बैठक में विशेष रूप से प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस अशवनी शर्मा, और ननखरी एसोसिएशन के चेयरमैन व प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस मनीष चौहान और एनएसयूआई जिला सचिव परीक्षित बिष्ट, मौजूद रहे, एसोसिएशन के चेयरमैन मनीष चौहान ने कहा की हिल्स क्वींस ननखड़ी एसोसिएशन इस महाविद्यालय की सबसे बड़ी एसोसिएशन है जिस के अंतर्गत 18 पंचायतें आती है इस महाविद्यालयों में क़रीब 30-35 प्रतिशत छात्र छात्राओं ननखड़ी क्षेत्र से ताल्लुक़ रखती है हमें बहुत ख़ुशी होता है कि ये एसोसिएशन छात्र छात्राओं के लिए समय समय पर कार्य करती रहती है और कभी सांस्कृतिक कार्यक्रम और कभी ब्लड डोनेशन कैंप और कभी पौधारोपण आदि का कार्य एसोसिएशन के माध्यम से समय समय पर किए जाते हैं महाविद्यालयों में छात्र छात्राओं का योगदान हर क्षेत्र में सराहनीय रहता है पढ़ाई के क्षेत्र में खेलकूद के क्षेत्र में और सांस्कृतिक कार्यक्रम के क्षेत्र में सभी अपना अपना योगदान देती है आने वाले समय में एसोसिएशन द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाएगा जिसमें एसोसिएशन के सभी छात्र छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौक़ा मिलेगा आज हिल्स क्वींस ननखड़ी एसोसिएशन की न्यू कार्यकारणी घोषित की गई जिसमे उपाध्यक्ष नेहा गुप्ता और सौरव मेहता बने तथा महासचिव अभिषेक मेहता, रोहित, तान्या मेहता को बनाया गया । और साथ ही साथ सचिव पद के लिए आर्यन, सचित चौहान को बनया गया । और साथ ही साथ कल्चर एक्टिवेट कोर्डिनेटर श्वेता वर्मा, अंशु कनैन और नितिन शर्मा को बनाया गया तथा डिसिप्लीन कमेटी का कॉर्डिनेटर नेहा कैयथ, सौरव चौहान, रिया ठाकुर आदि को बनाया गया । इस मौके पर विक्रांत ने कहा कि कोविड-19 के चलते शिक्षण संस्थान लंबे समय तक बंद रहे हैं, लेकिन अब एक बार फिर शिक्षण संस्थानों में तमाम गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं और उसी के क्रम में एसोसिएशन के वार्षिक समारोह का आयोजन पीजी कॉलेज में किया जा रहा है, जिसके लिए तमाम ननखड़ी क्षेत्र के छात्र छात्राओं से संवाद किया जा रहा है। उन्होंने छात्र छात्राओं से आह्वान किया कि आने वाले समय में जी तोड़ मेहनत करते हुए अपने लक्ष्य प्राप्ति की तरफ मजबूती से कदम बढ़ाए। बैठक में रोहित भैक, सौरभ मेहता, मनीष भैक, आयुष खाची, साहिल, श्वेता व अन्य मौजूद रहे।