Site icon Hindi &English Breaking News

हिमाचल सरकार ने कला अध्यापक के 820 पद, पीईटी के 870 पदों पर बैच वाइज और कमीशन से भर्ती 29 अप्रैल तक पूरा करने के दिए निर्देश


शिमला । न्यूज़ व्यूज पोस्ट—

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कला अध्यापकों और शारीरिक शिक्षा अध्यापकों के विभिन्न पाठशाला में खाली पड़े पदों को तुरंत भरने के आदेश किए गए
हैं । कला अध्यापक के 820 और शारीरिक शिक्षकों के 870 पदों को भरने की घोषणा से स्कूलों में शिक्षकों की कमी होगी दूर ।हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने किया आभार व्यक्त। इन आदेशों में कहा गया है कि 29 अप्रैल 2022 तक इन पदों की भर्ती बैजवाइज और कमीशन के आधार पर की जाए ।अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय सचिव माध्यमिक संवर्ग पवन मिश्रा, हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय शंकर ठाकुर, महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर, प्रांत संगठन मंत्री विनोद कुमार सूद, अतिरिक्त प्रांत महामंत्री सुधीर गौतम एवं दर्शन लाल सहित प्रांत कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों और हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के सभी जिला अध्यक्षों और सभी सदस्यों की ओर से हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ हिमाचल प्रदेश सरकार के इस फैसले का स्वागत करता है ।
हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत मीडिया प्रमुख शशि शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में एक लंबे समय से कला अध्यापक व शारीरिक शिक्षा अध्यापकों के पद खाली पड़े थे और इनके अलावा भी बहुत से पद सेवानिवृत्ति और पदोन्नति की वजह से खाली हो गए थे ।अब हिमाचल प्रदेश सरकार ने लगभग 4000 पदों को एकमुश्त तुरंत भरने के लिए आदेश जारी किए हैं। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ सरकार से यह आग्रह करता है कि शिक्षकों के कोई भी पद खाली न रहे ।
इस बारे हिमाचल प्रदेश प्रारंभिक शिक्षा निदेशक डॉ पंकज ललित से हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ की बैठक हुई थी । इस बैठक और शिक्षा मंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार गोविंद ठाकुर की अध्यक्षता में विधानसभा में हुई बैठक में इन विषयों के ऊपर चर्चा हुई थी । आज यह खुशी का विषय है कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों में खाली पदों की चिंता की है और इनको भरने की और कदम बढ़ाया है ।प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार ने उम्मीद जताई कि जल्द ही नए शिक्षक पाठशालाओं को मिलेंगे और शिक्षा में गुणवत्ता के प्रयासों में और तेजी आएगी ।

Exit mobile version