शिमला । न्यूज़ व्यूज पोस्ट—–हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुरेश सोनी का कक्षा प्लस टू की डेटशीट को रिवाइज करने के लिए आभार व्यक्त किया है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ कि हिमाचल इकाई के प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने कहा की डेटशीट से संबंधित विषय हमारे ध्यान में आया और टेलीफोन के माध्यम से शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन सुरेश सोनी से आग्रह किया और आज शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुरेश सोनी ने बच्चों और शिक्षकों की मांग को ध्यान रखते हुए इस फैसले को लागू किया है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुरेश सोनी और उनकी पूरी टीम का आभार व्यक्त करता है।
हिमाचल शिक्षा बोर्ड प्लस टू की डेटशीट रिवाइज
