पूह। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—हिमाचल प्रदेश युवा कोंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी ने किन्नौर के पूह खंड के ग्राम पंचायत शलखर, ग्राम पंचायत चांगो , ग्राम पंचायत लिओ, ग्राम पंचायत चुलिंग, ग्राम पंचायत नाको के का डोगरी में बादल फटने से प्रभावित हुए ग्रामवासियों से मुलाक़ात कर राहत सामग्री सभी प्रभावित परिवारों को वितरण किया ।उन्होंने सरकार से निवेदन किया की सभी पीड़ित परिवारों को उचित मुआवज़ा दिया जाए। उल्लेखनीय हैकि पिछले दिनों जिला किन्नौर के उक्त तिब्बत सीमांत ग़ांव में भारी बारिश के कारण लोगो की फसलों, मकानों व खेत खलियानों को नुकसान हुआ था।
हिमाचल युवा कोंग्रेस अध्यक्ष ने पूह उपमंडल के बाढ़ प्रभावितों को बांटी राहत
