Site icon Hindi &English Breaking News

हिमाचल में +2 इंग्लिश बोर्ड एग्जाम की नई तारीख घोषित, 29 मार्च को दोपहर 2 से 5 बजे तक होगी परीक्षा

धर्मशाला। न्यूज व्यूज पोस्ट।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने बारहवीं कक्षा के इंग्लिश विषय की परीक्षा की नई तारीख घोषित कर दी है। यह परीक्षा अब 29 मार्च को दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।

गौरतलब है कि 8 मार्च को होने वाली यह परीक्षा पेपर लीक की आशंका के चलते स्थगित कर दी गई थी। शिक्षा बोर्ड ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी थी। अब छात्रों को परीक्षा के लिए फिर से तैयार होने का मौका मिला है।

बोर्ड ने सभी परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे अपने पुराने एडमिट कार्ड को संभालकर रखें, क्योंकि वही नए शेड्यूल में भी मान्य रहेगा। अधिक जानकारी के लिए छात्र HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट चेक कर सकते हैं।

Exit mobile version