Site icon Hindi &English Breaking News

हिमाचल में 140.90 करोड़ की पुल परियोजनाओं को मिली मंजूरी, ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क संपर्क होगा सुदृढ़

शिमला।न्यूज व्यूज पोस्ट।

हिमाचल प्रदेश में ग्रामीण सड़क संपर्क को मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGYS-III) के तहत 140.90 करोड़ रुपये की पुल परियोजनाओं को मंजूरी मिली है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत 21 पुलों का निर्माण किया जाएगा, जिससे हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, लाहौल-स्पीति और मंडी जिलों के ग्रामीण इलाकों को फायदा मिलेगा।

इन जिलों में बनेंगे नए और उन्नत पुल

गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रकोष्ठ

मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए स्वतंत्र निरीक्षकों की तैनाती की जाएगी। इसके तहत पाइल इंटेग्रिटी टेस्ट और स्वीकृति भार परीक्षण जैसे कड़े मानकों का पालन होगा।

उन्होंने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताते हुए कहा कि यह मंजूरी कुछ विशिष्ट शर्तों के साथ मिली है, जिससे निर्माण कार्यों में उच्चतम गुणवत्ता बनी रहे। राज्य सरकार समयबद्ध तरीके से परियोजनाओं को पूरा करने के लिए संकल्पबद्ध है, जिससे दूरदराज के ग्रामीण इलाकों को हर मौसम में सड़क संपर्क की सुविधा मिल सके

FacebookTwitterEmailWhatsAppShare
Exit mobile version