Site icon Hindi &English Breaking News

हिमाचल में पर्यावरण शिक्षा को नई दिशा: सतत शिक्षक समुदाय की 30 टीमों ने पेश की नवाचारी परियोजनाएँ

शिमला। न्यूज व्यूज पोस्ट।

पर्यावरणीय शिक्षा और सहयोग को समर्पित मंच सतत शिक्षक समुदाय ने 10 मई 2025 को एक ऐतिहासिक ऑनलाइन कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश की 30 अग्रणी टीमों की नवाचारी पर्यावरण परियोजनाओं का अनावरण किया। इन टीमों में राज्य के शिक्षक परिवर्तनकर्ता, पूर्व सहयोगी, युवा लीडर्स और वैश्विक कॉर्पोरेट साझेदार शामिल रहे।

यह कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद (HIMCOSTE), पर्यावरण विभाग, हिमाचल सरकार और अर्थजस्ट इकोसिस्टम्स फाउंडेशन, सोलन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। अर्थजस्ट एक गैर-सरकारी संस्था है जो सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) को ज़मीन पर उतारने का कार्य करती है।

इस दो घंटे की वर्चुअल सभा में जैव विविधता संरक्षण और अपशिष्ट प्रबंधन जैसे अहम मुद्दों पर आधारित परियोजनाओं की प्रेरणादायक प्रस्तुतियाँ दी गईं। HIMCOSTE में इको क्लब्स के प्रभारी श्री रवि शर्मा ने इन पहलों को राज्य स्तर पर प्रचारित करने और आवश्यक सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।

इस आयोजन ने स्पष्ट किया कि यदि शिक्षक, युवा और संस्थाएँ एकजुट हों, तो पर्यावरणीय चुनौतियों से मिलकर निपटना संभव है। यह कार्यक्रम राज्य में पर्यावरणीय स्थायित्व की दिशा में एक अहम मील का पत्थर साबित हुआ है।

Exit mobile version