Site icon Hindi &English Breaking News

हिमाचल में नशे की बढ़ती लत पर ABVP सख्त, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

रामपुर, न्यूज व्यूज पोस्ट : हिमाचल प्रदेश में युवाओं में तेजी से बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) रामपुर ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। परिषद ने नशे के बढ़ते मामलों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए ठोस कार्रवाई की मांग की है।

ABVP इकाई अध्यक्ष आयुष शर्मा ने बताया कि बीते 10 वर्षों में 3,900 से अधिक नशे से जुड़े मामले सामने आए हैं, जबकि बीते 13 महीनों में NDPS अधिनियम के तहत 1,943 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यह आंकड़े दर्शाते हैं कि प्रदेश में नशे का संकट भयावह रूप ले चुका है।

ABVP की मुख्य मांगें:

  1. स्वयंसेवी संगठनों की सहायता से उप-मंडल स्तर पर नशा विरोधी अभियान चलाया जाए।
  2. स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम बढ़ाए जाएं और नशा मुक्ति केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाए।
  3. सीमावर्ती और संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी की जाए और नशे के स्रोतों पर नजर रखी जाए।
  4. पुलिस को अत्याधुनिक उपकरणों से लैस किया जाए और 24×7 हेल्पलाइन सक्रिय की जाए ताकि सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई हो सके।

ABVP ने सरकार से आग्रह किया कि इस मुद्दे को प्राथमिकता दी जाए और युवाओं को नशे के जाल से बचाने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं। परिषद ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं निकला, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Exit mobile version