Site icon Hindi &English Breaking News

हिमाचल में नशा तस्करी का बड़ा खुलासा: स्वारघाट में 55.6 ग्राम चिट्टे के साथ पंजाब का तस्कर गिरफ्तार

स्वारघाट (न्यूज व्यूज पोस्ट ): बिलासपुर जिला पुलिस की स्पैशल डिटेक्शन टीम ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। टीम ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर स्थित टनल नंबर-2 के समीप गश्त के दौरान पंजाब निवासी एक युवक से 55.6 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। यह बरामदगी वर्ष 2025 में अब तक की सबसे बड़ी चिट्टा खेप मानी जा रही है।

टीम का नेतृत्व कर रहे हैड कांस्टेबल आशु वर्मा के अनुसार, युवक टनल के पास पैदल आता हुआ दिखाई दिया। शक के आधार पर जब उसे रोका गया और तलाशी ली गई, तो उसके कब्जे से भारी मात्रा में नशे का यह पदार्थ बरामद हुआ।

पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए थाना स्वारघाट के हवाले कर दिया है। आरोपी की पहचान अमन (23) पुत्र बाबू लाल, निवासी मकान नंबर-41, कुम्हार मंडी, फिरोजपुर कैंट (पंजाब) के रूप में हुई है।

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी हिमाचल में चिट्टा सप्लाई करने वाला सक्रिय नेटवर्क का अहम सदस्य है। पुलिस इस बात की तह तक पहुंचने में जुट गई है कि यह खेप कहां सप्लाई की जानी थी और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।

पुलिस अलर्ट, नशे के नेटवर्क की परतें खुलने की उम्मीद

इस बड़ी बरामदगी के बाद जिला पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। जांच एजेंसियों को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान नशे के इस रैकेट से जुड़े कई अहम खुलासे हो सकते हैं। साथ ही पुलिस पंजाब-हिमाचल के बीच सक्रिय तस्करी नेटवर्क को लेकर भी गंभीरता से जांच कर रही है।


Exit mobile version