Site icon Hindi &English Breaking News

हिमाचल में ड्रोन से हो रही है हैरोइन की सप्लाई, गगरेट में खुला बड़ा नशा रैकेट

गगरेट (न्यूज व्यूज पोस्ट):

हिमाचल प्रदेश के उपमंडल गगरेट के अंबोटा गांव में नशा तस्करी का एक बड़ा रैकेट पकड़ा गया है, जिसने पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस ने आरोपियों को चिट्टे (हैरोइन) की खेप के साथ गिरफ्तार किया है और प्रारंभिक पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं।

पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हो रही है सप्लाई

पुलिस रिमांड में दिए बयान के अनुसार, यह खेप पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से भारत में भेजी जाती है। इस खेप को सीमा पार पंजाब में उतारा जाता है, जहां से इसे सुरक्षित तरीके से हिमाचल पहुंचाया जाता है। आरोपियों ने दावा किया है कि वे यह खेप अपने पड़ोसी के खेत से चोरी करके लाए थे।

धर्मशाला बना था गिरोह का अड्डा

गिरोह का एक सदस्य धर्मशाला में रहता था, जहां उसने एक दुकान खोलकर अपना ठिकाना बना लिया था। यह व्यक्ति गिरोह की गतिविधियों में एक अहम कड़ी था। आरोप है कि वही प्रदेश के अन्य नशा तस्करों से संपर्क कर डील फाइनल करता था।

हिमाचल नंबर की गाड़ी से होती थी तस्करी

नशे की खेप को पंजाब से हिमाचल की सीमा में पहुंचाने के लिए गिरोह हिमाचल नंबर की गाड़ी का इस्तेमाल करता था, ताकि किसी को शक न हो। इस पूरे नेटवर्क को बेहद सावधानी से संचालित किया जा रहा था।

पुलिस की कार्रवाई और अगली जांच

गगरेट पुलिस ने आरोपियों का चार दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है, जो 6 मई तक रहेगा। पुलिस टीम धर्मशाला और तरनतारन (पंजाब) में आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देने की योजना पर काम कर रही है। साथ ही पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपियों पर पंजाब में पहले से कोई केस दर्ज तो नहीं हैं।

डीएसपी वसुधा सूद का बयान

डीएसपी डॉ. वसुधा सूद ने बताया कि पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और नशा तस्करी की पूरी सप्लाई चेन को उजागर करने का प्रयास जारी है। पंजाब राजस्व विभाग से उस जमीन की रिपोर्ट भी ली जा रही है जहां से खेप चोरी की गई थी।


Exit mobile version