Site icon Hindi &English Breaking News

हिमाचल में कोरोना के सात नए मामले, प्रदेश में एक्टिव केस 78

शिमला। न्यूज़ व्यूज पोस्ट— हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को कोविड के सात नए मामले आए हैं, जबकि 1119 सैंपलों की रिपोर्ट नेगटिव पाई गई है। शुक्रवार को कोविड के नए मामलों में चंबा में एक, हमीरपुर में तीन, कांगड़ा में एक, कुल्लू में एक व शिमला में एक मामला आया है। प्रदेश में एक्टिव केस 78 हंै।
इसके साथ अभी तक संक्रमण के दो लाख 80 हजार 532 मरीज ठीक भी हो गए हैं। वहीं प्रदेश में कोविड से अब तक 4115 मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने आम जनता से अपील की है भले ही प्रदेश में कोविड की स्थिति सामान्य है, लेकिन कोविड नियमों को लेकर लापरवाही न बरतें और नियमों का पूरी तरह से पालन करें।

Exit mobile version