Site icon Hindi &English Breaking News

हिमाचल में एकलव्य मॉडल आवसीय स्कूलों में ऑनलाइन आवेदन की तिथि 9 अप्रैल तक बढ़ाई गई



हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के सचिव डॉ मेजर विशाल शर्मा ने यहां बताया कि राज्य में एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों में प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र के बालक-बालिकाओं के् लिए छठी कक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा 28 अप्रैल 2024 को आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि पहले ऑनलाइन आवेदन प्रवेश परीक्षा के लिए 28 मार्च 2024 तक आमंत्रित किए गए थे परंतु चंबा जिला के पांगी क्षेत्र में संचार व्यवस्था तथा विद्युत आपूर्ति ठप होने के कारण प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि इच्छुक विद्यार्थियों के लिए 9 अप्रैल 2024 तक बढ़ाई गई है।
शिक्षा बोर्ड के सचिव ने बताया कि राज्य के सभी अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थी इस प्रवेश परीक्षा के लिए पात्र है।

Exit mobile version