Site icon Hindi &English Breaking News

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के युवा महोत्सव ग्रुप-2 (संगीत) कार्यक्रम का 17 को नंद लाल विधायक करेंगे समापन

रामपुर बुशहर 15 अक्टूबर। न्यूज व्यूज पोस्ट/

राजकीय महाविद्यालय रामपुर बुशैहर में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के युवा महोत्सव ग्रुप-2 (संगीत) कार्यक्रम का आयोजन 14 अक्टूबर से शुरू हो चुका है, जिस का विधिवत समापन 17 अक्तूबर को रामपुर के विधायक नंद लाल करेंगे। इस युवा महोत्सव में प्रदेश के 53, महाविद्यालयों के 655, प्रतिभागी संगीत की भिन्न भिन्न 9, विधाओं में अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस आयोजन में अब तक प्रतिभागियों ने शास्त्रीय गायन एकल,
शास्त्रीय ताल-वाद्य,स्वर वाद्य, और भारतीय सुगम संगीत में अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए। आज विशिष्ट अतिथि डॉ.प्रेम नेगी, डॉ.सुरूचि नेगी और सम्मानित अतिथि सुरजीत सिंह श्याम,आदर्श शर्मा और अनूप ठाकुर ने प्रतिभागियों की संगीतमय प्रस्तुतियों का लुत्फ उठाया।

Exit mobile version