Site icon Hindi &English Breaking News

हिमाचल प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शहरी चरण शिमला से आरंभ

 शिमला। न्यूज व्यूज पोस्ट/

हिमाचल प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शहरी चरण शनिवार 9 दिसम्बर से  राजधानी शिमला से  प्रारंभ हुआ । उद्घाटन कार्यक्रम भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान के प्रांगण  से हुआ । मुख्य अतिथि , शिमला नगर निगम के आयुक्त भूपेन्द्र अत्री ने यात्रा का उद्घाटन किया । कार्यक्रम  में बड़ी संख्या में स्थानीय  लोगो  ने भाग लिया । विकसित भारत यात्रा के वाहन में लगे विशाल एल ई डी स्क्रीन पर ज्ञानवर्धक एवं मनोरंजक फ़िल्मों के ज़रिए  केंद्र की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जानकारी दी गई ।

कार्यक्रम स्थल पर ही विभिन्न विभागों ने जनकल्याण शिविर  लगाये गये थे । शिविर में बड़ी संख्या में लोगों की स्वास्थ्य जाँच कि गई , उनके आयुष्मान एवं आधार कार्ड संबंधी समस्याओं का निराकरण किया गया और लोगों को उज्ज्वला योजना का भी लाभ दिया गया । 

कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के  अगले लाभार्थियों का भी पंजीकरण किया गया । स्थानीय लोग केंद्र की सुविधाओं एवं योजनाओं का लाभ अपने द्वार पर ही पाकर बेहद खुश थे । “मेरी कहानी मेरी जुबानी“ के माध्यम से भी लोगों ने किए अपने विचार साझा।

दोपहर बाद यह यात्रा अपने  अगले पड़ाव आईएसबीटी पहुँची । वहाँ भी भारी संख्या में लोगों ने विभिन्न योजनाओं के लिए लगे शिविरों में  योजनाओं की जानकारी ली और लाभ उठाया । आने वाले दिनों में विकसित भारत संकल्प राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी  शहरी क्षेत्रों से होकर गुजरेगी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सेवा की गारंटी को साकार करेगी । 

इस राष्ट्रव्यापी “विकसित भारत संकल्प यात्रा”  अभियान का मुख्य उद्देश्य उन लोगों तक पहुंचना है जो सरकारी योजनाओं से वंचित हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए एक सशक्त माध्यम है।

Exit mobile version