प्रदेश में अब तक पाँच सौ लोगों को OPS का लाभ मिला है । यह जानकारी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु ने विधानसभामें एक प्रश्न के उत्तर में दी ।अवैध खनन के संबंध में ऊना के विधायक सतपाल सत्ती व जसवाँ – परागपुर के विधायक बिक्रम सिंह पूछे गये प्रश्न के उत्तर में उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने बताया एक जनवरी २०२२ से अगस्त २०२३ तक 2.42 करोड़ का जुर्माना वसूला गया और 2610 मामले दर्ज किए गये ।