शिमला। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—हिमाचल पथ परिवहन निगम के शिमला में तैनात चालक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कने का मामला सामने आया है। आत्महत्या के कारणों का पता नही चल पाया है । पुलिस जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार घनश्याम एचआरटीसी शिमला लोकल डिपो में तैनात था। शनिवार दोपहर बाद गांव के नाले के समीप शमशान घाट में पेड़ से चालक का शव लटका हुआ मिला। घास लेकर लौट रही महिला ने शव को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।