Site icon Hindi &English Breaking News

हिमाचल केंद्रीय विश्वविद्यालय में अनूठा सम्मान: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पौधे भेंट कर जताया आभार

धर्मशाला।न्यूज व्यूज पोस्ट।

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का अनूठे अंदाज में आयोजन किया गया, जहां शिक्षकेतर और गैर-शिक्षकेतर महिला कर्मचारियों को पारंपरिक उपहारों के बजाय पौधे भेंट कर सम्मानित किया गया। इस पहल का उद्देश्य न केवल महिलाओं के योगदान को सराहना देना था, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी फैलाना था।

“प्यार और आभार” थीम पर आधारित इस कार्यक्रम का आयोजन अधिष्ठाता छात्र कल्याण कार्यालय के मार्गदर्शन में सस्टेनेबिलिटी क्लब, क्यूरियोसिटी क्लब, कल्चरल क्लब और स्पर्श अपेक्स कमेटी के सहयोग से हुआ। मुख्य अतिथि प्रो. सुनील ठाकुर ने महिलाओं की भूमिका को समाज की धुरी बताते हुए कहा कि वे हर क्षेत्र में पुरुषों के बराबर योगदान दे रही हैं।

इस मौके पर पहाड़ी कविताएं, गीतों और विचारों की प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को खास बना दिया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने इस अनूठी पहल की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देने की बात कही।

कार्यक्रम में शामिल सभी महिलाओं को हरियाली और सकारात्मकता का प्रतीक पौधा देकर सम्मानित किया गया, जिससे न केवल उनका योगदान अमर रहेगा, बल्कि यह हरियाली और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश भी देगा।

Exit mobile version