रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट— लोकसभा चुनाव में कुगंलबाल्टी पंचायत के खोली वार्ड ने सडक़ न होने का विरोध वोट न देकर किया था। इसी मामले को सुलझाने के लिए हिमकोफेड के अध्यक्ष कौल सिंह ने कुगंलबाल्टी पंचायत के पहुंच कर उन की समस्या को सुलझाने का प्रयास किया। इस दौरान उनके साथ एसडीएम रामपुर सुरेद्र मोहन विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि विकास का आधार सडक़ों से जुड़ाव होता है। ऐसे में ग्रामीणों की ये समस्या नहीं सुलझती तो उनका विरोध करना स्वभाविक है। उन्होंने कहा कि पंचायत की मुंदर गडासू वाया दोगरी सडक़ को पूरा न होना लोगों की मुख्य समस्या है। जिसके समाधान के लिए एसडीएम रामपुर व लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता से चर्चा हुई है और जल्द जल्द से इस सडक़ की एफसीए क्लीयर हो। साथ ही इस सडक़ को स्टेट हेड बजट में डालने की बात भी कही। ताकि जब भी इसकी औपचारिकताएं पूरी हो और तुरंत इसका काम शुरू किया जा सके। इसके साथ अन्य सडक़ों के लिए औपचारिकताएं पूरी करने बात कही। उन्होंने कहा कि जिस भी महिला मंडल और युवक मंडल को और खेल मैदान की जरूरत हैं वे भी इसके लिए प्रस्ताव व ऐस्टीमेट जल्द बनाये। एसडीएम सुरेंद्र मोहन ने कहा कि वह इस सडक़ की एफसीए क्लीयर करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश देंगे। कौल सिंह ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र का युवा नशे की गिरफ्त फंसता जा रहा है। शिमला में चल रहे नशा मुक्ति केंद्र में 36 युवाओं को उपचार किया जा रहा है, जिनमें से 18 युवक रामपुर उपमंडल के हैं, जो कि अपने आप में एक गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन और एसडीपीओ रामपुर चंद्रशेखर इस विषय पर गंभीरता से काम कर रहे हैं, लेकिन इसके खात्मे के लिए समाज की सहभागिता भी बहुत जरूरी है। उन्होंने अपने संबोधन में ग्रामीणों को आश्वत किया कि जो भी क्षेत्र की समस्याएं हैं उनका जल्द जल्द से समाधान किया जाएगा। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष भीमसैन ठाकुर, कुंगलबाल्टी पंचायत प्रधान निशा कुमारी, उपप्रधान राजेश्वर कायथ, शोली पंचायत प्रधान जियालाल, युवा मोर्चा मंडल महामंत्री नागेंद्र, मंडल सचिव सनी चौहान, संजीव कुमार महिला मंडल, युवक मंडल, एवं स्थानीय ग्रामवासी उपस्थित रहे।
हिमकोफेड के अध्यक्ष ने कुंगल बाल्टी जे लोगों की सुनी समस्याएं
