Site icon Hindi &English Breaking News

हादसों को न्यौता दे रहा ढांक

आनी: सी आर-शर्मा/

आनी बश्ता सड़क मार्ग में बराड से आगे ढांक में दरारें आने से यह स्थल अप्रिय हादसों को न्यौता दे रहा है। बराड निवासी सोनू. रोशन लाल. रूप लाल तथा  मंगत राम आदि का कहना है कि आनी बश्ता सड़क मार्ग में बराड से आगे ढांक में काफी दरार आ चुकी है. जहाँ पत्थर टूट कर गिर रहे हैं। जो राह चलते लोगों तथा यहाँ से गुजरते वाहनों के लिए खतरा बने हुए हैं. जो किसी अनहोनी को न्यौता दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस सड़क में वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है और लोग इस सड़क मार्ग से बराड व रानी बेहडा के लिए पैदल सफर करते हैं। ऐसे में दरार युक्त ढांक के पास लोगों को हर समय संभावित खतरे का अंदेशा सता रहा है। लोगों ने प्रशासन व लोक निर्माण विभाग से इस समस्या का जल्द सुलझाने की गुहार लगाई है। वहीं इस बारे में लोक निर्माण विभाग परियोजना उपमण्डल दलाश के सहायक अभियन्ता ज्ञान भारती ने बताया कि खतरा बने ढांक की समस्या के समाधान के लिए गुरुवार को अमुक स्थल पर ढांक को तोड़ने के लिए मशीनरी लगाई जाएगी। 

Exit mobile version