Site icon Hindi &English Breaking News

हरियाणा के मुलाना में अध्ययनरत नर्सिंग आरजू को इंसाफ के लिए ज्यूरी में निकाली रैली, मंत्री को दिया ज्ञापन

रामपुर बुशहर : न्यूज व्यूज पोस्ट/

शिमला जिला के रामपुर उप मंडल के अंतर्गत ज्यूरी में हरियाणा के मुलाना में अध्यनरत नर्सिंग छात्र की आरजू की 16 सितंबर की रात को रहस्यमय तरीके से मौत हो गई थी पुलिस ने इसे फंदे से लटक कर आत्महत्या करार दिया था लेकिन आरजू के परिजन इसे हत्या से जोड़ रहे हैं। इसी लिए आज ज्यूरी में आरजू को इंसाफ दिलाने के लिए रैली निकाली गई । आरजू की मां सरिता को अन्य लोगों ने हिमाचल के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह को ज्ञापन सौंप कर जल न्याय की गुहार लगाई इस दौरान रैली में स्थानीय लोगों के अलावा स्कूली बच्चे भी शामिल हुए।
परिजनों ने आरोप लगाया की अभी तक आरजू कि मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। यहां तक की मुलाना पुलिस प्रशासन ने आरजू की मां अथवा परिजनों का फोन उठाना भी बंद कर दिया है। उधर आरजू को इंसाफ दिलाने के लिए आरजू की माता सरिता दर-दर भटक रही है। उल्लेखनीय है की आरजू के पिता की काफी वर्ष मौत हुई है और आरजू के भाई की भी तीन वर्ष पहले मौत हैं। ऐसे में अकेली आरजू की माता सरिता को केवल हिमाचल सरकार पर भरोसा है। हिमाचल सरकार जल्द ही आरजू को इंसाफ दिलाएगी।आज आरज़ू की माता सरिता ने अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह को ज्ञापन सौंपा और मदद कि गुहार लगाई है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जल्द ही आरजू को इंसाफ दिलाया जाएगा। ज्यूरी पंचायत प्रधान तांबा देवी व पंचायत के अन्य सदस्य और स्थानीय जनता के साथ स्कूल के बच्चों ने भी रैली में भाग लिया और आरजू को इंसाफ दो के नारे लगाए।

Exit mobile version