Site icon Hindi &English Breaking News

स्वर्णिम हिमाचल जिला किन्नौर हिम केयर कार्ड बनाने व अन्य जानकारियां पहुँचाएगी लोगो तक

भाबा नगर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—-स्वर्णिम हिमाचल जन जागरण समिति जिला किन्नौर की बैठक में हिम केयर कार्ड तथा अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं पर जनता को जागरूक करने पर कदम उठाने के लिए प्रयास करेगी।

स्वर्णिम हिमाचल जन जागरण समिति जिला किन्नौर की प्रथम कार्यकारिणी की बैठक भाबानगर में जिला अध्यक्ष शेर सिंह नेगी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी की ओर से प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह मेहता, कोषाध्यक्ष सौरभ चौहान तथा जिला प्रभारी किन्नौर प्रभु लाल नेगी ने विशेष रुप से अपनी उपस्थिति दर्ज की। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश प्रचारक दिवंगत संगीता लामा को विशेष रूप से याद किया गया तथा सभी पदाधिकारियों द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक के पश्चात जिला अध्यक्ष शेर सिंह नेगी द्वारा जानकारी देते हुए कहा गया कि समिति जिला किन्नौर में स्थानीय शासन और प्रशासन के साथ मिलकर जिला के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी तथा समिति स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए भी अथक प्रयास करती रहेगी। उन्होंने कहा कि इस समय हिम केयर कार्ड बनवाने के लिए जन जागरण अभियान शुरू किया है। साथ ही बेसहारा पशुओं को उचित स्थान पर स्थानांतरित करवाने वाली भी समिति जिला प्रशासन से मांग करेगी। जिलाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए यह भी कहा कि जल्द ही समिति जिला किन्नौर में अलग-अलग स्थानों पर रोड सेफ्टी कैंप, ब्लड डोनेशन कैंप व नशा मुक्ति के लिए कार्यक्रमों का आयोजन करेंगी।
इस अवसर पर जिला प्रभारी प्रभु लाल नेगी ने मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार का भाबानगर में सिविल हॉस्पिटल घोषणा करने के लिए समिति की ओर से धन्यवाद किया तथा उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहां की भाबानगर में सिविल हॉस्पिटल को जल्द शुरू करवा कर आम जनमानस को इससे लाभान्वित किया जाए।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी, रूपा नेगी महासचिव नरेश आनंद, संगठन सचिव धन सिंह नेगी, मुख्य सलाहकार कैप्टन सनम सूर्यांन, सचिव शोभा राम, मीडिया प्रभारी संदीप शर्मा, प्रचारक सचिव माया लामा, कार्यकारिणी सदस्य मिगमर लामा, सरजना कुमारी, श्याम सूर्यांन तथा अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Exit mobile version