Site icon Hindi &English Breaking News

स्पीति को मिला खेल एवं विकास परियोजनाओं का तोहफा, केन्द्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने रखी आधारशिला

काजा, 28 जून 2025:न्यूजब्यूज पोस्ट,

जनजातीय और सीमावर्ती क्षेत्र स्पीति की विकास यात्रा को नई रफ्तार देते हुए केन्द्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को करोड़ों रुपये की बहु-आयामी विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इस अवसर पर उन्होंने अत्याधुनिक प्रशिक्षण संस्थान, उच्च हिमालयी खेल प्रशिक्षण केंद्र, आधुनिक आइस हॉकी रिंक और खेल स्टेडियम की नींव रखी।

इस ऐतिहासिक मौके पर मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत, लाहौल-स्पीति की विधायक अनुराधा राणा और पूर्व विधायक रवि ठाकुर भी मौजूद रहे। मंत्री रिजिजू ने कहा कि केंद्र सरकार जनजातीय और दूरदराज़ क्षेत्रों के समावेशी विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में मूलभूत ढांचे और खेल सुविधाओं को विकसित करना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है।

स्थानीय विधायक अनुराधा राणा ने केंद्रीय मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि यह सौगात न केवल क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगी, बल्कि इससे स्पीति का खेल और पर्यटन परिदृश्य भी निखरेगा। उन्होंने रिजिजू की विकासपरक सोच की जमकर सराहना की।

इन परियोजनाओं के पूरा होने से न केवल स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण और अवसर मिलेंगे, बल्कि क्षेत्र में विंटर स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स टूरिज़्म को भी नया आयाम मिलेगा।


Exit mobile version