Site icon Hindi &English Breaking News

स्पिति उपमंडल के लालूंग गांव में आईस हॉकी का बेसिक ट्रेनिंग कैंप

काजा। न्यूज व्यूज पोस्ट/
स्पिति उपमंडल के लालूंग गांव में आईस हॉकी का बेसिक ट्रेनिंग कैंप का शुभारंभ एसडीएम हर्ष अमरेंद्र सिंह नेगी ने किया। इस कैंप में 60 के करीब लालूंग गांव और साथ लगते गांव के बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आईस हॉकी एसोसियेशन लाहुल स्पिति के सहयोग से स्पिति के विभिन्न स्थानों पर ट्रेनिंग कैंप आयोजित किए जा रहे है।
जनवरी 2024 में स्पिति आईस हॉकी कप का आयोजन किया जाना है। इस कप में उक्त छह स्थानों से चयनित खिलाड़ियों को एंडवास कोचिंग देने के बाद मैच खेलने की सुविधा दी जाएगी। इन्ही में से विजेता टीम को स्पिति आईस हॉकी कप से नवाजा जाएगा।
लालूंग गांव में आईस हॉकी के बेसिक ट्रेनिंग कैंप के शुभारंभ के अवसर पर पहुंचे एसडीएम हर्ष अमरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि स्पिति में आइस हॉकी को विंटर खेल के तौर पर प्रोत्साहित किया जा रहा है। यहां के बच्चों को स्टेमिना आइस हॉकी खेल के लिए बेहतरीन है। उन्हें आईस हॉकी की बेसिक से लेकर एंडवास तक कोचिंग दी जा रही है ताकि स्पिति के बच्चें आईस हॉकी को केरियर के तौर पर देखे और देश का प्रतिनिधित्व करें। पहले भी स्पिति के कुछ बच्चें अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके है।
एसडीएम हर्ष अमरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि लालूंग गांव के बच्चों को पहले आईस हॉकी सीखने के लिए काजा जाना पड़ता था। ऐसे में बच्चों के परिजनों पर आर्थिक बोझ भी पड़ता था। इसके साथ ही बर्फबारी के कारण खराब रास्तों में ओर दिक्कतें पेश आती थी। लेकिन अब गांव में बेहतर आईस रिंक मिल पाएगा और कोच यहीं पर कोचिंग देंगे। लालूंग गांव में पहली बार आइस रिंक तैयार किया गया है।
एसडीएम ने कहा कि स्पिति के सगनम, शिचलिंग, हल, काजा, लोसर में आईस रिंक तैयार करके आइस हॉकी की बेसिक कोचिंग दी जा रही है । जनवरी 2024 में आईस हॉकी स्पिति कप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें स्पिति की ही टीमें हिस्सा लेंगी।
इस अवसर पर डा विकास रोपा, स्कालंज दोरजे सहित स्थानीय निवासी मौजूद रहे।

Exit mobile version