Site icon Hindi &English Breaking News

सोलन के गंभरपुल में कार खड्ड में गिरी भाई बहन की मौत

सोलन । न्यूज़ व्यूज पोस्ट–जिला सोलन के गंभरपुल में बुधवार को दोपहर सुबाथू की ओर से आ रही वरना गाडी ( CH01CE- 2268 ) अचानक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गंभर नदी में जा गिरी। जिसमें सवार महिला और पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई है।गाड़ी गिरने की आवाज़ सुनते ही स्थानीय लोग कार में सवार लोगों को बचाने के लिए मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य को शुरू किया। मगर गाडी में सवार महिला पुरुष की मौके पर ही मौत हो गयी। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस और 108 एम्बुलेंस को दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में मारे गए दोनों सगे भाई बहन थे जो चंडीगढ़ से अपनी दादी के अंतिम संस्कार के लिए दाड़ला जा रहे थे, कि गंभरपुल में गाड़ी अनियंत्रित होकर गंभर नदी में जा गिरी और दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी।

दुर्घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस उपाधीक्षक परवाणू योगेश रोल्टा ने बताया कि गंभरपुल में गाड़ी गिरने की सूचना मिलते ही सुबाथू पुलिस चौकी से पुलिस दल घटनास्थल के लिए रवाना हो गया है और पुलिस दुर्घटना के कारणों की जाँच की कार्यवाही को अमल में ला रही है। मृतकों की पहचान परीक्षित और अंकिता दाड़लाघाट के रूप में हुई है।

Exit mobile version