आनी। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—कुल्लू ज़िला के आनी उपमंडल के तहत बीती रात एक टैंपो ट्रक सेब की बोरियां लद कर लूहरी की ओर जा रहा था। रात अचानक गन्छवा के सामने ढांक से गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी । इस टैम्पो में घटना के वक्त चालक सहित दो लोग सवार थे जिन्हें घायल अवस्था में ग्रामीणों ने रात के अंधेरे में खाई से बाहर निकाला। चालक आनी के रिश्ता नामक स्थान से बताया जा रहा हैं। दोनों घायलों को खनेरी अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने रात को चिल्लाने की आवाजें सुनी और बड़ी मुश्किल से घटना स्थल तक पहुंच कर घायलों को निकाला। ग्रामीणों ने बड़ी कठिनता से दोनों को बाहर निकाला। बताया जा रहा हैकि चालक की हालत बहुत गंभीर बनी है।
सेब की बोरियों से लदी गाड़ी आनी के गनछवा के समीप गिरी, दो घायल
