Site icon Hindi &English Breaking News

सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट व SFD द्वारा रामपुर मे रोपे गए पौधे

रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट–


एसेफडी हिमाचल व सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा हिमाचल प्रदेश में 20 से 23 जुलाई तक 1,01,000 पौधे रोपने का लक्ष्य रखा है। जिसके तहत आज रामपुर में जिसमें मुख्य अतिथि डॉ नविन मोकटा प्रधानाचार्य सर्वपल्ली राधाकृष्णन Bed कॉलेज (नोगली) रामपुर , वशिष्ठ अतिथि गुलाब सिंह व गौरव अत्रि अखिल भारतीय विद्यार्थ परिषद हिमाचल प्रदेश प्रांत संगठन मंत्री मैजूद की मौजूदगी में पौधे रोपे गए इस । इस दौरान बताया कि SFD पर्यावरण जल जंगल जानवर जीव के लिए 1992 से कार्य कर रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण, जल, जंगल,जीव व पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करना है! मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों और अन्य लोगों क़ो वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित किया व समय-समय पर रोपे गए पौधे की देख रेख करने का आग्रह किया !

Exit mobile version