Site icon Hindi &English Breaking News

सुंदरनगर मे दिन-दिहाड़े गन प्वाइंट पर वृद्ध दंपति को बंधक बनाकर लाखों की लूट

सुंदरनगर (न्यूज व्यूज पोस्ट): नया बाजार इलाके में रविवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब बीएसएल थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर तीन हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े एक घर में घुसकर वृद्ध दंपति को बंधक बना लिया और लाखों की लूट को अंजाम देकर फरार हो गए।

पीड़ित नरेश भट्ट, जो शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य हैं, ने बताया कि दोपहर करीब 2 बजे तीन युवक उनके घर में दाखिल हुए। युवकों ने गन नुमा हथियार और चाकू दिखाकर उन्हें व उनकी पत्नी को घर में मौजूद कपड़ों से बांध दिया। इसके बाद आरोपी अलमारी से सोने-चांदी के आभूषण और नकदी समेटकर 20 मिनट में ही मौके से फरार हो गए। जाते-जाते बदमाशों ने कमरे को बाहर से बंद कर दिया।

काफी मशक्कत के बाद दंपति ने खुद को बंधन से मुक्त किया और शोर मचाकर परिवार को सूचित किया। बताया जा रहा है कि आरोपियों द्वारा इस्तेमाल की गई बाइक मंडी से शुक्रवार शाम चोरी की गई थी और वारदात के बाद वे उसी बाइक पर सवार होकर पंजाब की ओर फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी भारत भूषण व बीएसएल थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस आसपास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version