Site icon Hindi &English Breaking News

सुंदरनगर में 15 ग्राम चिट्टा सहित 5 युवक दबोचे, 3 आरोपी पंजाब से

सुंदरनगर, 25 जून (न्यूज व्यूज पोस्ट)। मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को एक और सफलता हाथ लगी है। एसआईयू (सब-डिविजनल इंटेलिजेंस यूनिट) की टीम ने बुधवार को नगर परिषद क्षेत्र के हरिपुर में 15 ग्राम चिट्टा बरामद कर पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि गिरफ्तार युवकों में से तीन का संबंध पंजाब से है, जबकि दो आरोपी स्थानीय निवासी हैं।

एसआईयू की टीम जब हरिपुर श्मशान घाट क्षेत्र में गश्त पर थी, तभी उन्हें पांच युवक एक बाइक के पास बैठे संदिग्ध नजर आए। जैसे ही युवकों ने पुलिस वाहन को देखा, वे घबरा गए और इधर-उधर देखने लगे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें रोका और पूछताछ के दौरान उनके बैग की तलाशी ली। तलाशी में 15 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।

आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई:

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सुंदरनगर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

पहले भी सामने आ चुके हैं मामले

बताते चलें कि पिछले सप्ताह भी सुंदरनगर क्षेत्र में 23 ग्राम चिट्टा पकड़ा गया था, जिसमें चार आरोपी शामिल थे। उनमें से एक को पुलिस पकड़ चुकी है, जबकि दो अब भी फरार हैं।

शैक्षणिक क्षेत्र में नशे की घुसपैठ चिंता का विषय

हरिपुर सहित सुंदरनगर का बड़ा हिस्सा शिक्षण संस्थानों से घिरा हुआ है। लगातार बढ़ते नशा तस्करी के मामलों से यह स्पष्ट होता है कि नशा माफिया अब शिक्षण क्षेत्रों को टारगेट बना रहे हैं। पुलिस ने इस क्षेत्र को विशेष निगरानी में रखा है और आम जनता से भी सतर्कता बरतने की अपील की है।

Exit mobile version