रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—शिमला ज़िला के तहत रामपुर के झाकड़ी ज़िला परिषद वार्ड से भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों के निर्णय से उप चुनाव के लिए भाजपा समर्थित प्रत्याशी सीमा मांटा को बनाया गया है।जानकारी के अनुसार सीमा मांटा पिछले 8 वर्षो से एकल विद्यालय में अपनी सेवाएं दे रहीं है और 12/20क्षेत्र के देवठी (चाकली) से संबंध रखती है।
सीमा मांटा होगी झाकड़ी ज़िला परिषद वार्ड से भाजपा समर्थित प्रत्याक्षी
