Site icon Hindi &English Breaking News

सीमा पार से मादक तस्करी का पर्दाफाश: अमृतसर में पाकिस्तान से जुड़े हेरोइन मॉड्यूल का भंडाफोड़, आठ गिरफ्तार


अमृतसर, न्यूज व्यूज पोस्ट। पंजाब पुलिस ने एक बार फिर नशे के खिलाफ कड़ा संदेश देते हुए अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट की कमर तोड़ दी है। अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस की संयुक्त कार्रवाई में पाकिस्तान स्थित तस्करों से जुड़े एक संगठित हेरोइन तस्करी गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। कार्रवाई के दौरान कुल आठ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने इनसे 10 किलो 100 ग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 50 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है।

सीधा संपर्क पाकिस्तान से
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि इस नेटवर्क का सरगना सरबजीत उर्फ जोबन है, जो भारत-पाक सीमा से सटे एक गांव से सक्रिय था और पाकिस्तानी तस्कर ‘राणा’ से सीधे संपर्क में था। उसे एक किशोर के साथ गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से एक किलो हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ के बाद पुलिस ने अजनाला क्षेत्र से दो और तस्करों – धर्म सिंह और कुलबीर सिंह – को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 5 किलो से अधिक हेरोइन मिली। इनके पास से दो मोटरसाइकिल भी जब्त की गईं।

सीमा पर रोकी गई खेप
पुलिस ने दूसरी कार्रवाई में चार तस्करों को अटारी बॉर्डर के पास से दबोचा, जो पाकिस्तान से आई एक और हेरोइन खेप को रिसीव करने पहुंचे थे। इनके पास से चार किलो हेरोइन जब्त की गई। यह कार्रवाई काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर द्वारा एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई।

एनडीपीएस के तहत केस दर्ज, जांच जारी
पुलिस थाना एयरपोर्ट और थाना छेहरटा में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं। डीजीपी यादव ने कहा कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर नेटवर्क के आगे और पीछे की कड़ियों को जोड़ने की कोशिश की जा रही है।


Exit mobile version