Site icon Hindi &English Breaking News

सीआईएसएफ झाकडी और रामपुर बायल इकाई द्वारा राष्ट्रीय अग्नि सेवा दिवस 2025 का आयोजन

झाकड़ी,14 अप्रैल 2025। न्यूज व्यूज पोस्ट।

सीआईएसएफ की झाकडी और रामपुर बायल इकाइयों ने राष्ट्रीय अग्नि सेवा दिवस का आयोजन किया, जिसे एसजेवीएनएल और सीआईएसएफ द्वारा संयुक्त रूप से मनाया गया। इस विशेष दिन पर बाम्बे डाकयार्ड में हुए भीषण अग्नि दुर्घटना में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, और शहीद स्तंभ पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

कार्यक्रम में झाकडी परियोजना के परियोजना प्रमुख आशुतोष बहुगुणा और रामपुर बायल परियोजना के प्रमुख विकास मारवा के साथ सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट अमरेन्द्र कुमार भी उपस्थित थे। इस मौके पर सुरक्षा और अग्निशमन शाखा के जवानों को कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने की शपथ दिलाई गई।

साथ ही, “एकजुट हों, अग्नि सुरक्षित भारत को प्रज्वलित करें” थीम के तहत बुकलेट, पम्फलेट और बैनर का विमोचन किया गया। श्री अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि 14 से 20 अप्रैल तक राष्ट्रीय अग्नि सेवा सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा, जिसमें परियोजना कर्मचारियों, महिलाओं, स्कूली बच्चों और आसपास के ग्रामीणों को सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

यह आयोजन सुरक्षा के महत्व को बढ़ावा देने और हर नागरिक को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।

Exit mobile version