Site icon Hindi &English Breaking News

सिरमौर में मौत को मात: तूफानी रात में 150 फीट गहरी खाई में गिरी कार, एयरबैग बना ‘रक्षक’

नाहन | 17 अप्रैल:न्यूज व्यूज पोस्ट।

सिरमौर की एक तूफानी रात, अंधेरा, मूसलधार बारिश और एक दर्दनाक मंजर… लेकिन किस्मत ने ऐसी पलटी मारी कि एक जान बच गई। पांवटा साहिब-कालाअंब नेशनल हाईवे पर बुधवार रात एक कार तेज तूफान के बीच 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के वक्त कार में अकेला एक युवक सवार था, जो खाई में रातभर पानी के बीच फंसा रहा। लेकिन गाड़ी के एयरबैग समय पर खुल गए और उसकी जान बच गई।

हादसा आंबवाला सैनवाला पंचायत के अंतर्गत निचले आंबवाला क्षेत्र में रात लगभग 12 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि तेज हवाएं, बारिश और बेहद कम विजिबिलिटी के चलते कार अनियंत्रित हो गई और सीधे खाई में समा गई। चालक की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी सौरव के रूप में हुई है।

गुरुवार सुबह जब कुछ राहगीरों ने खाई में कार को देखा तो तत्काल पंचायत प्रतिनिधियों को सूचित किया। पंचायत प्रधान संदीपक तोमर ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे। दिनेश, रिंकू और रामकुमार जैसे स्थानीय युवाओं ने बहादुरी दिखाते हुए खाई में उतरकर सौरव को बाहर निकाला।

संदीपक तोमर ने यूनिक खबर से बातचीत में बताया, “गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी, लेकिन सौभाग्य से एयरबैग खुल गए, जिससे युवक की जान बच गई। रातभर वो पानी में फंसा रहा। अगर थोड़ी भी देरी होती, तो परिणाम गंभीर हो सकते थे।”

सौरव को तुरंत पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।



Exit mobile version