Site icon Hindi &English Breaking News

सिरमौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: युवक के कमरे से 2500 नशीले कैप्सूल और गोलियां बरामद


पांवटा साहिब, न्यूज व्यूज पोस्ट– सिरमौर जिला में नशा तस्करों के खिलाफ छेड़े गए विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस को एक अहम कामयाबी हाथ लगी है। माजरा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक के घर छापा मारकर भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल और टेबलेट्स बरामद की हैं।

जानकारी के अनुसार, आरोपी धनवीर सिंह पुत्र स्व. राम सिंह, निवासी गांव पड़दूनी, डाकघर गिरीनगर, तहसील पांवटा साहिब, अपने रिहायशी कमरे से नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी कर रहा था। 21 जुलाई को माजरा पुलिस को इस संबंध में पुख्ता सूचना मिली, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम ने आरोपी के घर दबिश दी।

छापेमारी के दौरान पुलिस को एक पॉलीथीन बैग से 2500 ADL SPASMED (Tramadol Salt) कैप्सूल बरामद हुए, जिनका कुल वजन 1.439 किलोग्राम है। इसके अलावा एक अन्य पॉलीथीन पाउच से Alprazolam 0.5 mg की 10 स्ट्रिप्स (कुल 40 गोलियां) भी बरामद की गईं। ये दोनों दवाइयां एनडीपीएस अधिनियम के तहत प्रतिबंधित हैं और आमतौर पर नशे के तौर पर इस्तेमाल होती हैं।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। न्यायालय से पुलिस रिमांड लिया जा रहा है ताकि नशा तस्करी से जुड़ी अन्य कड़ियों तक भी पहुंचा जा सके।



Exit mobile version