रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—सिग्मा स्कूल ऑफ साइंस के छात्र आदित्य अपूर्व ने जे ०ई मैनस परीक्षा 98.3 परसेंटाइल के साथ उत्तीर्ण की इस उपलब्धि से समस्त विद्यालय में खुशी की लहर है।आदित्य अपूर्व के पिता सुधीर अपूर्व एसजेवीएनएल में कार्यरत हैं।विद्यालय प्रबंधन द्वारा आदित्य के पिता सुधीर अपूर्व को सम्मानित किया गया।प्रबंधक सिग्मा स्कूल ऑफ साइंस अतुल टंडन व प्रधानाचार्य राकेश कुमार द्वारा उन्हें शुभकामनाएं दी गई।सिग्मा स्कूल ऑफ साइंस डाकोल्ड रामपुर बुशहर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झाकड़ी में आयोजित जोनल स्तर की प्रतियोगिता में कब्बड़ी प्रतियोगिता जीती।
सिग्मा के आदित्य अपूर्व के जे ०ई मैनस परीक्षा में 98.3 परसेंटाइल
