Site icon Hindi &English Breaking News

सहयोग” मार्गदर्शन दूर दराज दरकाली में हुआ

रामपुर बुशहर । न्यूज़ व्यूज पोस्ट—शिमला ज़िला के रामपुर प्रशासन द्वारा “सहयोग” हमारा संघर्ष आपका कार्यक्रम की नई पहल को इस बार वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दरकाली में आयोजित किया । इस कार्यक्रम के तहत जो छात्र एवं छात्राएं प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारियां कर रहे है उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया गया ! एसडीएम सुरेंद्र मोहन ने अपने संबोधन में सहयोग कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा इस कार्यक्रम का मुख्य उद्वेश्य प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारियां कर रहे छात्रों को शैक्षणिक स्तर पर सहयोग करना है। ताकि वह प्रतियोगी परिक्षाओं की आंशकाओं को दूर कर सके। उन्होंने कहा कि जो भी छात्र प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारियों व अन्य जानकारी लेना चाहते है तो वह उनके सीधा संपर्क भी कर सकते है ताकि छात्र बेहतर तरीके से प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारियां कर सके।इस कार्यक्रम में डीएसपी चंद्रशेखर कायथ ने लोगो को नशे से बचाव के सन्दर्भ में जागरूक किया तथा लोगो से नशे के खिलाफ एकजुट होकर कार्य करने की अपील की ! डीएसपी चंद्रशेखर कायथ ने स्कूली छात्र व छात्राओं को नशे के सन्दर्भ में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।इसके बाद सीडीपीओ अजय ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर उपस्थित छात्र,छात्राओं स्थानीय लोगो को संबोधित किया।

Exit mobile version