रामपुर, 16 मार्च / न्यूज व्यूज पोस्ट– सराहन वन परिक्षेत्र में वन संरक्षण को नई दिशा देने के लिए वन विभाग ने 12 वन मित्रों की नियुक्ति कर उन्हें नियुक्ति पत्र सौंप दिए हैं। परिक्षेत्र अधिकारी कुंदन लाल नेगी ने वन विभाग कार्यालय में आयोजित समारोह में सभी चयनित वन मित्रों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
परिवारों में खुशी, जंगलों को नया प्रहरी
वन मित्रों की नियुक्ति से उनके परिवारों में उत्साह की लहर दौड़ गई है। यह कदम जंगलों में अवैध कटान रोकने, वन्यजीव सुरक्षा, पौधरोपण को बढ़ावा देने और वनाग्नि नियंत्रण में अहम साबित होगा।
16 से 30 अप्रैल तक जॉइनिंग, फिर मैदान में उतरेंगे वन मित्र
वन विभाग ने सभी वन मित्रों को मेडिकल जांच और अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए हैं। 16 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच उनकी जॉइनिंग प्रक्रिया पूरी होगी, जिसके बाद उन्हें कार्यक्षेत्र सौंपे जाएंगे।
“वन संरक्षण हमारी प्राथमिकता” – परिक्षेत्राधिकारी
वन परिक्षेत्राधिकारी कुंदन लाल नेगी ने कहा, “हमारा मुख्य उद्देश्य वन्य जीवों, जंगलों और पर्यावरण की रक्षा करना है। वन मित्रों की यह नई टीम हमारे उद्देश्यों को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगी।”
वन मित्रों से उम्मीदें
सराहन वन परिक्षेत्र में इन नए वन मित्रों की तैनाती से जंगलों में निगरानी मजबूत होगी। यह पहल जिले की वन संपदा को संरक्षित रखने में एक बड़ा कदम साबित होगी।