Site icon Hindi &English Breaking News

सरकार जनजातीय जिला किन्नौर के समग्र विकास के प्रति वचनबद्ध

 रिकांगपिओ 11 अप्रैल । न्यूज़ व्यूज पोस्ट–
हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने शुथानंग माटिंग युवक मण्डल पूनंग द्वारा आयोजित किन्नौर प्रीमियर लीग शोलटू क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार जनजातीय जिला किन्नौर के समग्र विकास के प्रति वचनबद्ध है तथा गत 4 वर्षों के दौरान जिले में अभूतपूर्वक विकास सुनिश्चित हुआ है।
उन्होंने कहा कि जल शक्ति मण्डल कल्पा के तहत गत 4 वर्षों के दौरान 1 करोड़ 70 लाख 71 हजार रुपये की राशि से विभिन्न पेयजल, सिंचाई, मल निकासी व बाढ़ नियंत्रण कार्य पूर्ण किए गए। उन्होंने कहा कि मण्डल के तहत 20 करोड़ 17 लाख 55 हजार रुपये के विभिन्न कार्य प्रगति पर हैं। मण्डल में जल जीवन मिशन के तहत 3614.32 लाख रुपये की 49 योजनाएं स्वीकृत की गई जिनमें से 30 योजनाओं का कार्य पूर्ण कर लिया गया है व 19 योजनाओं का कार्य प्रगति पर है।
सूरत नेगी ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के करच्छम स्थित मण्डल के तहत गत 4 वर्षों में 30 कि.मी मोटर योग्य सड़क, 8 कि.मी. जीप योग्य सड़क का निर्माण किया गया। इसी अवधि के दौरान 11.05 कि.मी सड़क किनारे नालियों का निर्माण व 56 कि.मी. सड़क में सोलिंग व 33 कि.मी. सड़क पर टाईरिंग की गई। इस दौरान 3 पुलों का भी निर्माण किया गया।
उन्होंने इस अवसर पर विजेता व उपविजेता टीमों सहित उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नगद पुरूस्कार व ट्राॅफी प्रदान कर सम्मानित किया। क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पुलिस एकादश रिकांग पिओ तथा द्वितीय स्थान महेश्वर क्लब सुंगरा ने प्राप्त किया।
सूरत नेगी ने विजेता टीम पुलिस एकादश को 99 हजार 999 रुपये का नगद पुरूस्कार व ट्राॅफी तथा उपविजेता टीम महेश्वर क्लब सुंगरा को 59 हजार रुपये का नगद पुरूस्कार व ट्राॅफी प्रदान की।
इस अवसर पर निचार भाजपा मण्डल के अध्यक्ष संजय नेगी, भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रवीण, मण्डल युवा मोर्चा के अध्यक्ष, पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत जानी, ग्राम पंचायत पूनंग के प्रधान पूर्ण भगति, ग्राम पंचायत पूनंग के उपप्रधान वीरेंद्र सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Exit mobile version