रामपुर, 28 फरवरी:न्यूज व्यूज पोस्ट।
सरकारी भूमि पर अतिक्रमण से जुड़े मामलों की मासिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए आज उप-मंडलाधिकारी (नागरिक) रामपुर, निशांत तोमर की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इसमें राजस्व, वन, लोक निर्माण, बागवानी, पशुपालन, कृषि, शिक्षा, विद्युत, जल शक्ति सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
उप-मंडलाधिकारी ने निर्देश दिए कि उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुसार सरकारी व वन भूमि से अतिक्रमण हटाया जाए। संबंधित विभागों को निर्देश दिया गया कि यदि कोई व्यक्ति सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करता है, तो उसे तुरंत हटाया जाए। यदि वह अतिक्रमण नहीं छोड़ता है, तो उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। इसके अलावा, प्रत्येक माह अतिक्रमण की स्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए, जिसमें पुराने और नए अतिक्रमण दोनों शामिल हों।
खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए कि वे पंचायत प्रधानों और सचिवों को अपने क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की जानकारी देने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहें।
इस बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता शक्ति कुमार, एसीएफ वन तेज सिंह, खंड विकास अधिकारी राजेंद्र नेगी, बागवानी विशेषज्ञ डॉ. अश्वनी कुमार, तहसीलदार रामपुर प्रीक्शित कुमार, तहसीलदार ननखरी, नायब तहसीलदार सरासन सहित पशुपालन, कृषि, विद्युत, जल शक्ति और शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।