Site icon Hindi &English Breaking News

सरकारी जागरूकता से लैंगिक अनुपात में सुधार *जगत सिंह नेगी


रिकांगपिओ। न्यूज व्यूज पोस्ट/


राजस्व, बागवानी एवम जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने जिला किन्नौर के भावानगर में नागरिक अस्पताल द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की अध्यक्षता की। राजस्व मंत्री ने कहा की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम तथा प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों के लिए चलाई जा रही नीतियों के कारण आज देश व प्रदेश के कई भागों में लैंगिक अनुपात में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि किन्नौर जिला की बेटियों ने विभिन्न क्षेत्रों में देश व विदेश भर में नाम कमाया है।उन्होंने बेटियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान कर सशक्त बनाने पर बल देते हुए कहा कि जिला की बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। राजस्व मंत्री ने भाषण प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को 5-5 हजार रुपये तथा लघु नाटिका और संस्कृतिक प्रस्तुति प्रस्तुत करने वालों को 10-10 हजार रूपए अपने ऐच्छिक निधि से देने की घोषणा की। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने नागरिक अस्पताल भावानगर में आयोजित किए जा रहे बहु-विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ भी किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश सहित जनजातीय जिला के लोगों को उनके घर-द्वार के निकट बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध है।

Exit mobile version