रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट।
रामपुर परियोजना द्वारा स्वच्छता पखवाड़े पर सफाई कर्मचारियों के लिए सफाई
मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया।
कुल्लू जिला के निरमंड उपमंडल मुख्यालय में सफाई कर्मचारियों के लिए हेल्पऐज इंडिया तथा नगर पंचायत निरमंड के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित किया गया | विद्युत मंत्रालय व् निगमित कार्यालय के निर्देशानुसार रामपुर एचपीएस द्वारा 17सितम्बर से 2 अक्तूबर 2024 तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है । इस शिविर में सफाई कर्मचारियों
के अतिरिक्त डे केयर सेंटर निरमंड के वयोवृद्ध व्यक्तियों एवं स्वंय सहायता समूह की महिलाओं की भी स्वास्थ्य जाँच की और दवाइयां भी दी गई । स्वास्थ्य जाँच के साथ
नगर पंचायत निरमंड एवं रामपुर एचपीएस के 20 सफाई कर्मचारियों के ब्लड टेस्ट
(Whole body test) करवाई गयी और उन्हें स्वच्छता किट भी प्रदान की गई | इस अवसर पर ई० विकास मारवाह,
परियोजना प्रमुख, ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के लिए सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य सफाई कर्मचारियों के गरिमा को बनाये रखना है |