Site icon Hindi &English Breaking News

सतलुज नदी उफान पर ,दत्त नगर में बही गौ शाला,

रामपुर बुशहर। विशेषर नेगी।

एंकर लगातार हो रही बारिश के कारण सतलुज नदी उफान पर । सतलुज नदी किनारे बने घरों को बना हुआ है खतरा । नदी तट के लोगो ने रात काटी जाग कर । दत्तनगर के समीप गीता महिमा गौ शाला के दो शेड भी नदी के बहाव में बहे। लेकिन रात के अंधेरे में जोखिम उठा कर पशुओं को बचाने में हुए कर्मचारी कामयाब। एक अन्य गौ शाला पर भी मडरा रहा है खतरा ।

वी / ओ हिमाचल के ऊपरी क्षेत्र में लगातार बारिश होने के कारण सतलुज का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। जिससे नदी किनारे बसे लोगों में दहशत का माहौल है। रामपुर बुशहर उपमंडल के दत्तनगर, नोगली व आसपास में सतलुज किनारे बने घरों को खतरा बना हुआ है। बीती रात सतलुज का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चढ़ने के कारण दत्तनगर में गौ शाला के दो शेड बह गए। हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद गौशाला संचालकों एवं सीआईएसएफ के जवानों ने गौ शाला में रखे पशुओं को बचा लिया। लेकिन मुख्य गौ शाला पर खतरा मंडरा रहा है। उधर दत्तनगर में नदी के साथ रह रहे गुज्जर समुदाय ने दी आशियाने छोड़ना शुरू कर दिया है । क्योंकि उनके आशियाने पर भी खतरा मंडरा रहा है। नोगली नामक स्थान में भी सतलुज का पानी घरों की दीवारों को छूने लगा है।कुछ घरों में दरारें भी आने लगी है। लगातार बारिश के कारण सतलुज का जलस्तर बढ़ता जा रहा है इससे सतलुज किनारों में भूमि कटाव भी ज्यादा हुआ है।

बाइट। दत्तनगर गौशाला की कर्मचारी सुलोचना ने बताया हमारी एक गौशाला बह गई है और हमने पशुओं को छोड़ दिए हैं और अभी भी गौशाला की पशुओं को खतरा है । अब हमारे पशुओं को रखने के लिए जगह भी नहीं है। कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में बेजुबान पशु कहां जाएं ।

बाइट। क्रेशा ने बताया वे नदी के किनारे रहते हैं। नदी का जल स्तर बहुत ज्यादा हुआ है और हमे यहां से भागना पड़ रहा है। बच्चे छोटे-छोटे हैं और हमारा कहीं भी और ठिकाना नहीं है । हमारे जो ठिकाने है वहां तक पानी पहुंच गया है। ऐसे में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

बाइट रवीना ने बताया यहां पर रात को बारिश ज्यादा आई और सतलुज का पानी बढ़ गया। जिस कारण उनके रिहायश में पानी घुस गया और उनके कपड़े खराब हो गए। उनके पास कोई अन्य रहने का ठिकाना नहीं है। वे सरकार से मदद की गुहार लगाते हैं। उन्होंने बताया कि समान सारा उनका डेरे में पड़ा है बाहर निकालना भी मुश्किल हो रहा है।

Exit mobile version