रामपुर, 8 अगस्त। न्यूज व्यूज पोस्ट।
त्रिशूल सिक्योरिटी ग्रुप वर्कर्स यूनियन (संबद्ध सीटू) इकाई रामपुर ने आज श्रम कानूनों और न्यूनतम वेतन आदेशों को लागू न करने पर श्रम विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
यूनियन अध्यक्ष देविंदर और महासचिव टीटू खन्ना ने आरोप लगाया कि 12-12 घंटे ड्यूटी करने वाले सुरक्षा कर्मियों को न तो न्यूनतम वेतन मिल रहा है, न ओवरटाइम, और न ही साप्ताहिक अवकाश। ₹8,000 से ₹10,000 मासिक वेतन पर काम कराया जा रहा है, जो 2022 से अब तक निर्धारित न्यूनतम वेतन से कम है।
नेताओं ने बताया कि बोनस, ईपीएफ, ईएसआई, वेतन स्लिप और आई-कार्ड जैसी बुनियादी सुविधाएँ भी कर्मचारियों को नहीं दी जा रहीं। कार्यस्थलों पर सुरक्षा कर्मियों के लिए शेड या गुमटी तक नहीं है और अधिकारों की मांग करने वालों को नौकरी से निकालने या ट्रांसफर करने की धमकी दी जाती है।
यूनियन ने चेतावनी दी कि यदि श्रम कानूनों के उल्लंघन पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
प्रदर्शन में मिलाप नेगी, राजपाल, जगदीश, दीप कुमार, बबलू राणा, सुंदर सिंह, भगवान दास, हरि सिंह, राजू, दयाल, भीम, सुनामोनी, अनूप, राजकुमार, संजीव, ददन यादव, नील चंद, संदीप भंडारी, चंद्रपाल, मनी राम समेत कई सदस्य शामिल रहे।